शाहजहांपुर, मई 8 -- तिलहर, संवाददाता। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सत्यदेव शास्त्री द्वारा स्थापित कन्या गुरुकुल रुद्रपुर में यज्ञशाला शिलान्यास समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय कथाकार संजीव रूप द्वारा यज्ञ अनुष्ठान द्वारा विधि विधान से गुरुकुल मुख्याधिष्ठात्री बहन कुमारी कुलपति विजेन्द्र नाथ गुप्त, प्रधान पीके वर्मा, गुरुकुल के आधार परिवार वेद प्रकाश गुप्ता, लोकेश आर्य व दासीराम गुप्ता द्वारा आधारशिला रखी गयी। गुरुकुल प्राचार्या अंजली ने कहा कि यज्ञशाला की पावक अग्नि से राष्ट्रहित की कल्पना नितांत सत्य सिद्ध हो सकती है, अतः सनातन हिन्दू धर्म को मानने वालों को यज्ञशाला की स्थापना अवश्य करनी चाहिए। कार्यक्रम में भगवान देव आर्य, शिव शर्मा फौजी, कीर्ति आर्या, प्रियांशी आर्या, प्रधान अनिल वर्मा, सचिन वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी ...