देहरादून, जनवरी 24 -- वसंत पंचमी के मौके पर पूर्वा सांस्कृतिक मंच और बिहारी महासभा की ओर से स्थापित की गई मां सरस्वती की प्रतिमाओं का भाव पूर्व विसर्जन शनिवार को मालदेवता स्थित सौंग नदी में किया गया। पूर्वा सांस्कृतिक मंच ने साई मंदिर राजपुर रोड में विद्या बुद्धि, प्रदायिनी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की थी। सवेरे पूजन के बाद दोपहर में प्रसाद वितरण हुआ। संयोजक सुभाष झा ने बताया कि दोपहर बाद विधि विधान से मां की प्रतिमा का विसर्जन हवन के पश्चात मालदेवता में किया गया। वहीं, बिहारी महासभा ने वसंत पंचमी पर मां सरस्वती का पूजनोत्सव राजपुर रोड स्थित श्री शिव रुद्र बालयोगी ट्रस्ट प्रागंण में आयोजित किया। देवी मां की स्तुति से समूचा परिसर गुंजायमान रहा। पश्चिम बंगाल से आए मूर्तिकार से मां सरस्वती की इको फ्रेंडली प्रतिमा बनवाई गई थी। महासभा के ...