आरा, नवम्बर 25 -- -श्रीराम-जानकी विवाह और प्रभु का चरित्र जहां कहीं होता है, वहां सारे देवी-देवता निवास करते हैं आरा, निज प्रतिनिधि। शहर के रमना महावीर मंदिर में राष्ट्रीय महिला परिषद माचा स्वामी महिला सेवा समिति की ओर से 15 वां श्री सीताराम विवाह महोत्सव का आयोजन किया गया। सुबह में देवी-देवताओं का वैदिक रीति रीवाज से ज्योति पाठक ओर मनीष मिश्रा ने पूजन कराया। पूजन के बाद श्री रामचरित्र मानस पाठकर्ता शशिभूषण जी महाराज ने सुमधुर स्वर में पाठ क़े माध्यम से कहा कि प्रभु की सुंदरता और उनकी छवि की जितना बखान किया जाए, वह कम है। भगवान श्री राम और लक्ष्मण जी को जनकपुर में जिसने भी देखा, वह देखते रह गया। दोपहर में श्रीमदभागवत कथा व्यास प्रेममूर्ति प्रदीप जी महाराज ने प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीराम-जानकी विवाह और प्रभु का चरित्र जहां कहीं होता है, व...