मेरठ, नवम्बर 2 -- मेरठ। शहर में शनिवार को भगवान विष्णु और माता तुलसी का पावन विवाह उत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। जगह जगह श्रद्धालुओं के लिए भंडारा और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई। वहीं नौचंदी मैदान स्थित श्री बाला जी महाराज में देव उठनी एकादशी पर तुलसी विवाह पूजन हुआ। दीप प्रज्वलित करके अलका स्वामी ने पूजन कराया। बडी संख्या में मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन किया और तुलसी विवाह पूजन किया। आचार्य मनीष स्वामी ने बताया कि देव उठनी एकादशी से चातुर्मास समाप्त हो जाता है, और भगवान श्री हरि अपनी योग निद्रा से जग जाते हैं। चातुर्मास समाप्त होने के बाद देवउठनी एकादशी से...