औरैया, नवम्बर 2 -- फोटो: 5 तुलसी-शालिग्राम विवाह में शामिल लोग। 6 विकास के दौरान भजन कीर्तन करती महिलाएं। औरैया, संवाददाता। कार्तिक मास के पावन अवसर पर रविवार को शहर में तुलसीझ्रशालिग्राम विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। समाजसेवी संगठन एक विचित्र पहल सेवा समिति की महिला शाखा तुलसी सखी ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। बैंड-बाजों के साथ निकाली गई प्रभु शालिग्राम की बारात विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री पोरवाल धर्मशाला पहुंची, जहां जयकारों और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह संस्कार सम्पन्न कराया गया। सुबह 10 बजे गुमटी मोहल्ला से बारात का शुभारंभ हुआ। बैंड-बाजों की धुन पर भक्तों ने नृत्य किया। बारात जब हलवाई खाना और सदर बाजार से होकर गुजरी तो लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। धर्मशाला पहुं...