सिमडेगा, दिसम्बर 10 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के कंजोगा में बुधवार को दो दिनी जतरा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। दो दिवसीय मेले में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। गांव क्षेत्र के स्थानीय पुजार पहान ने मेला स्थल में अपने रीति रिवाज के अनुसार पूजा पाठ की तथा रात्रि में रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत व संगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमरोम, उपप्रमुख सुनिता देवी, बीडीओ वीरेंद्र किंडो, सीओ अनूप कच्छप,वार्ड सदस्य ज्योति देवी, मुनेश्वर तिर्की, मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित अतिथियों फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। गायक जगदीश बड़ाइक ने भक्ति वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। नागपुरी कलाकार ग...