बागपत, नवम्बर 10 -- कस्बे में रविवार को गणिनी आर्यिका अंतसमति माता का चातुर्मास मंगल कलश निष्ठापन के साथ पिच्छिका परिवर्तन समारोह धूमधाम से हुआ। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ श्रद्धालुओं ने संगीतमय भजनों का आनंद लिया। कस्बे के शांतिनाथ दिगम्बर जैन बडा मंदिर में गणिनी आर्यिका अंतसमति माता विराजमान है। उनके चातुर्मास के दौरान नित्य भजन पूजन प्रवचन कार्यक्रम हुए। रविवार को चातुर्मास मंगल कलश निष्ठापन के साथ पिच्छिका परिवर्तन समारोह में बडी संख्या में धर्मावलम्बी शामिल हुए। कार्यक्रम में तीन रजत और 27 मंगल कलश के लक्की ड्रा निकाले गए। पाद प्रक्षालन के बाद शास्त्र और वस्त्र भेंट किए गए। संगीतकार हिमांशु जैन की पार्टी ने संगीतमय भजनों से माहौल को भक्ति की धारा में परिवर्तित कर दिया। भजनों पर धर्मावलम्बियों ने नृत्य किया। पिच्छिका परिवर्तन के बाद अं...