कोडरमा, फरवरी 4 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न स्कूलों में बसंत पंचमी पर सोमवार को सरस्वती पूजा धूमधाम से मनायी गयी। झुमरी तिलैया डीएन सिंह कैंपस में बचपन प्ले स्कूल में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना हर्षोल्लास के साथ मनायी। पूजा- अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण के साथ नए सत्र के लिए बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क किया गया। निदेशक धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा को लेकर बच्चों का नामांकन नि:शुल्क किया जा रहा है। मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सरस्वती पूजा धूम-धाम से मनायी गयी। इसमें बच्चों,अभिभावकों समेत अन्य लोग पूजा में शामिल हुए। लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। स्कूल निदेशिका संगीता शर्मा, प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार समेत अन्य शिक्षक,छात्र-छात्राएं मौजूद थें। जबकि विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल चाराडीह में पूजा धूमधाम से मनायी ग...