लखीसराय, सितम्बर 19 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद और प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिल्प और वास्तु कला के देवता विश्वकर्मा भगवान की पूजा गत बुधवार को की गई। कमला ऑयल पेट्रोल पंप परिसर में ओमप्रकाश साह अधिवक्ता की अगुवाई में वृहद् आयोजन किया गया। लोजपा आर के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्र. सिंह अशोक, साहित्यकार प्रो. अंजनी आनंद समेत कई जन प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों आदि ने भाग लिया। प्रभात कुमार व प्रशांत कुमार ने व्यवस्था में सहयोग किया तथा प्रसाद का वितरण किया गया। इसी प्रकार गाड़ी वालों और यंत्र से कार्य करने वालों आदि ने भी विश्वकर्मा पूजा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...