बक्सर, अगस्त 1 -- पेज 4, सुबह से शाम तक मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता फोटो संख्या-12, कैप्सन- इटाढ़ी के काली पूजा में भाग लेतीं महिला श्रद्धालु इटाढ़ी, एक संवाददाता। नगर पंचायत स्थित मां काली का वार्षिक पूजनोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। परंपरागत तरीके से हुई पूजा में गांव के सभी वर्गो के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अहले सुबह से ही मंदिर व आसपास के स्थान की साफ-सफाई की गई। इसके बाद श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरु हुआ। जो दोपहर तक चला। मां काली की वार्षिक पूजा में महिलाओं ने अपने-अपने घरों में पकवान बना प्रसाद चढ़ाया। पंडित बनारसी दूबे द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मां काली पूजा को परंपरागत ढंग से संपन्न कराया गया। इस मौके पर मां काली का विशेष पूजन तथा हवन किया गया। वार्षिक पूजा को लेकर एक दिन पहले से मां क...