रायबरेली, दिसम्बर 3 -- तिलोई, संवाददाता। क्षेत्र के कस्बा सेमरौता में परंपरागत मेला धनुष यज्ञ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। तीन दिवसीय आयोजन में प्रथम दिन गिरजा पूजन, दूसरे दिन धनुष यज्ञ का आयोजन हुआ। सोमवार को कस्बे में भगवान की झांकी निकाली जाएगी। सैकड़ों वर्षों की परम्परा के अनुरूप सेमरौता कस्बे में विधिवत मेले का शुभारंभ हुआ। इस ऐतिहासिक मेले में धनुष यज्ञ की लीला का मंचन होता है, जिसे कस्बाई युवक ही मंचित करते हैं। मंचन में रावण और वाणासुर समेत दुष्ट नृप माता सीता से विवाह के लिए आते हैं लेकिन वह धनुष नहीं उठा पाते हैं। गुरु के साथ पहुंचे भगवान राम धनुष तोड़ देते हैं और सीताजी उन्हें वरमाला पहना देती है। धनुष टूटने से पूर्व दुष्ट नृप का संवाद, श्रीराधेश्याम द्वारा रचित रामायण के संवादों में रावण और बाणासुर का संवाद हुआ। परशुराम और लक्ष...