बदायूं, नवम्बर 13 -- जनपद स्तरीय युवा उत्सव विज्ञान मेला का आयोजन युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में पीएमश्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के परिसर में किया गगया। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद गुप्ता रहे। कार्यक्रम में लोक नृत्य, लोकगीत, कविता लेखन, कहानी लेखन, डिक्लेमेशन, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभा किया गया। जिसमें डिक्लेमेशन में प्रथम स्थान वशिष्ठ पाल, द्वितीय स्मृति तथा तृतीय आसिफा रहीं। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ज्योति सोलंकी द्वितीय तैयबा रहीं। कहानी लेखन में प्रथम स्थान अलफिजा द्वितीय सेजल कविता रहीं। लेखन में प्रथम स्थान मंजरुल फातिमा द्वितीय आरती श्रीवास्तव रहीं। विज्ञान मेले में प्रथम स्थान लक्ष्यपाल एसके इंटर कॉलेज बदायूं, द्वितीय योगेश रहे। लोकगीत में प्रथम स्थान राजाराम इंटर कॉलेज की छात...