कौशाम्बी, अगस्त 27 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिले के प्रमुख कस्बों व गांवों में बुधवार को गणेश महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पूजा पंडालों में शुभ मुहूर्त में गणेश प्रतिमा स्थापित करते हुए भक्तों ने विधि-विधान से पूजन किया। इस दौरान पूजा पंडाल गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गुंजायमान रहे। भगवान गणेश को किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने के दौरान विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है। इसी आस्था के साथ बुधवार को जिले में गणेश उत्सव की शुरुआत हुई। मुख्यालय मंझनपुर से लेकर सरायअकिल, मनौरी बाजार, भरवारी, सिराथू, मूरतगंज, सैनी, देवीगंज, अजुहा समेत जगह-जगह भक्तों द्वारा पूजा पंडालों में गणेश प्रतिमा स्थापित करते हुए विधिविधान से पूजन-अर्चन किया। मूर्ति स्थापना के पहले दिन गजानन के विराजमान होने पर महिलाओं द्वारा पूजा पंडालों में भक्ति गीत के कार्यक्रम का आयोजन ...