आजमगढ़, अक्टूबर 10 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगर के बेलइसा बाजार में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाएं विधि-विधान के साथ गुरुवार की देर शाम विसर्जित की गईं। इस दौरान डीजे की धुन पर युवा थिरकते रहे और अबीर-गुलाल उड़ाए। मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था। बेलइसा बाजार में मां दुर्गा पूजा समिति, बेलइसा की महारानी, काली हनुमान मंदिर की पूजा समितियों द्वारा बनाए गए आकर्षक पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। बुधवार को भव्य मेले के बाद गुरुवार को देर शाम से प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम शुरु हुआ जो देर रात तक चलता रहा। मां दुर्गा पूजा समिति के विसर्जन जुलूस में संजीव सिंह, गुड्डू सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवा डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। बेलइसा, सर्फुद्दीनपुर, रेलवे स्टेशन, हरबंशपुर, नरौली होते हुए सभी प्...