गंगापार, सितम्बर 6 -- अगले साल आगमन की उम्मीद के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव के बाद लगभग आठ किमी तक जुलूस के साथ गणपति बप्पा की जय जयकार करते भक्त अबीर गुलाल उड़ाते तालाब में गणपति का विसर्जन किया। इस दौरान एहतियातन भारी मात्रा में पुलिस कर्मियों के साथ इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह लगे रहे। शनिवार को अनंत चतुर्दशी पर मांडा खास राजमहल मार्ग स्थित गणेशोत्सव का विधिवत समापन कर अध्यक्ष विशाल द्विवेदी की देखरेख में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए भक्तों का जुलूस मांडा खास से आठ किमी दूर राजापुर स्थित रानी तालाब के लिए निकला। बैंड बाजे और डीजे के साथ भक्त व तमाम महिलाएं अबीर गुलाल उड़ाते गणपति बप्पा का जयकारा लगाते रहे। मांडा खास से जुलूस के साथ थाने के दरोगा चंद्र पाल सिंह व विनय सिंह पुलिस कर्मियों संग एहतियातन लगे रहे। मांडा खास के बाद इंस्पेक्...