कटिहार, अगस्त 19 -- बारसोई निज प्रतिनिधि। भादो की शुरुआत में मनाए जाने वाला महान लोक पर्व मनसा देवी की दो दिवसीय पूजा सोमवार को हवन यज्ञ के साथ संपन्न हो गई। मौके पर दर्जनों नर नारियों ने माता मनसा की पूजा अर्चना की। पंडित द्वारा वेद मंत्रों के उच्चारण करने के साथ ही श्रद्धालुओं ने मंगल गीत गाकर और आरती उतारकर माता की पूजा की, एवं माता के दरबार में सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया। बता दें की 2 दिन तक चलने वाले वक्त पर्व में पहले दिन विभिन्न प्रकार के मौसमी फल फूल के साथ माता को डाला अर्पण किया जाता है। ब्राह्मणों द्वारा संपूर्ण वैदिक विधि के साथ पूजा होती है। उसके दूसरे दिन हवन यज्ञ होने के बाद ही पूजा संपन्न होती है। वहीं कहीं कहीं माता को बली भी चढ़ाया जाता है। बतातें चलें कि क्षेत्र के घर-घर में उक्त पूजा होती है। वहीं इस अवसर पर दुलाल चंद्र ...