नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- किआ इंडिया ने बीते साल अक्टूबर 2024 में अपनी न्यू EV9 इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च की थी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.3 करोड़ रुपए तय की गई थी। इसे सिर्फ पूरी तरह से लोडेड GT-लाइन वैरिएंट ही लॉन्च किया गया है। EV9 को CBU रूट के जरिए भारत लाया जा रहा है। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार की बिक्री पिछले महीने से शुरू हो गई है। हालांकि, इसे मार्च में महज 18 ग्राहक ही मिले। इसकी कम बिक्री की एक वजह इसका कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे प्रीमियम कार होना भी है। कंपनी ने इसे EV6 से भी ऊपर रखा है। फुल चार्ज पर इस कार की ARAI-सर्टिफाइट रेंज 561km की है।किआ EV9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस भारत-स्पेक EV9 में 99.8kWh बैटरी पैक है जो ऑल-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन के लिए डुअल इलेक्ट्रिक मोटर को पावर भेजता है। दो इलेक्ट्रिक मोटर कम्बाइंड तौर से 384hp का ...