कोडरमा, अगस्त 18 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा के झुमरी चाराडीह स्थित राधा कृष्ण मंदिर में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी और देर रात तक पूजा-अर्चना का सिलसिला जारी रहा। शाम को आयोजित गंगा आरती में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। वाराणसी से आए पुजारी द्वारा कराई गई इस गंगा आरती के दौरान मंदिर परिसर और तालाब के चारों ओर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया, जो रविवार को भी दिनभर जारी रहा। जन्माष्टमी के मौके पर झुमरी तालाब और राधा कृष्ण मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। मंदिर परिसर के आस...