जहानाबाद, सितम्बर 9 -- अरवल, निज संवाददाता। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के ज़िला कार्यालय में आगामी 21 सितम्बर को पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई जायेगी। जयंती को सफल बनाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ तैयारी बैठक की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने की। तैयारी बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने कहा कि जयंती समारोह में पार्टी के कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर जयंती समारोह को सफल बनायें। बैठक में अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र चंद्रवंशी, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसीम अहमद, जिला उपाध्यक्ष नरेश पासवान, ज़िला महासचिव रमेश कुशवाहा, ज़िला प्रवक्ता रविन्द्र कन...