कुशीनगर, अगस्त 11 -- कुशीनगर। श्रीकृष्ण गोशाला तमकुहीरोड के परिसर में कलवार समाज के लोगों ने बैठक कर श्रीबलभद्र पूजनोत्सव धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर पदाधिकारियों में जिम्मेदारी बांटी गयी। पूजन समिति के अध्यक्ष लल्लन प्रसाद व्याहुत ने बताया कि श्रीबलभद्र पूजनोत्सव 31 अगस्त रविवार को श्रीकृष्ण गोशाला तमकुहीरोड के प्रांगण मे आयोजित होगा। इसमें सुबह आठ बजे से व्याहुत जायसवाल धर्मशाला से श्रीबलभद्र रथ यात्रा निकाली जायेगी। रथ यात्रा पुलिस चौकी होते हुए मुख्य मार्ग से श्रीकृष्ण गोशाला मे पहुंचेगा, जहां पूजन होने के बाद आमंत्रित कलाकारों द्वारा झांकी प्रस्तुत किया जायेगा। भजन पूजन व महाआरती के उपरांत महाप्रसाद का वितरण होगा। उन्होंने बताया कि उप्र व बिहार से भारी संख्या में कलवार समाज के लोग पूजनोत्सव में भाग लेंगे। इसको लेकर ...