अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़। भगवान परशुराम सेवा ट्रस्ट के पांचवां स्थापना दिवस के संपादन के लिए संस्थापक अध्यक्ष पीसी शर्मा ने दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का संपादन हेतु वीनस ग्रुप ऑफ सर्जिकल के चेयरमैन हरी बाबू गौड़ एवं संजीव एंड पार्टी एवं एसआर फाइनेंस कंपनी के चेयरमैन संजीव गुप्ता को कार्यक्रम का मुख्य संयोजक नियुक्त किया है। ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक, ट्रस्टी इंजी. केसी शर्मा, शिवनारायण शर्मा, बीएल शर्मा, वाईके शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवकुमार गौड़, महासचिव डॉ. एनके शर्मा, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि 31 जुलाई को निर्माणाधीन भगवान परशुराम मंदिर आसना मथुरा रोड कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजनों के क्रम में आम सभा की बैठक सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष पीसी शर्मा करेंगे। ट्रस्ट के पदाधिकारी, सदस्यों...