मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आरडीएस कॉलेज का 77वां स्थापना दिवस 19 जुलाई को धूमधाम से मनाया जायेगा। समारोह के सफल आयोजन के लिए बुधवार को प्राचार्य डॉ. अनिता सिंह के नेतृत्व में तैयारी समिति की बैठक प्राचार्य कक्ष में हुई। समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. दिनेश चंद्र राय होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय जल संसाधन राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी मौजूद रहेंगे। कॉलेज के पूर्व प्राचार्य, विश्वविद्यालय के अधिकारी, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, विभिन्न संकायों के अध्यक्ष, शिक्षक संघ के पदाधिकारी, पूर्व छात्र, साहित्यकार, समाजसेवी व अन्य संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता भी इस समारोह के हिस्सा बनेंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर कॉलेज की पत्रिका 'वर्तिका' का अनावरण भी किया जाएगा। पत्रिका के प्रधान संपादक प्रो. रमेश प्रसाद ...