सीवान, फरवरी 4 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में वसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को बड़े हीं धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा-आराधना की गई। इस अवसर पर युवाओं में पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। श्रद्धालु युवाओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ मां सरस्वती की प्रतिमाओं की स्थापना कर पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा-अर्चना की। विभिन्न स्थानों पर भव्य तरीके से पूजा पंडालों को सजाया गया है। पूजा के दौरान कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। युवाओं ने पूरी श्रद्धा, आस्था व उत्साह के साथ मां सरस्वती की पूजा की और विद्या और ज्ञान की देवी से आशीर्वाद मांगा। प्रखंड के विभिन्न स्कूलों, प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव, बाजार से उत्तर शिव-काली मंदिर परिसर, सारीपट्टी, चक्रवृद्धि, महम्मदपुर, सहसरांव, सोन्धानी, ब्रह्मस्...