मिर्जापुर, अक्टूबर 11 -- गाजीपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से शनिवार को संपूर्ण क्रांति के लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने गोराबाजार स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए डा.पीके श्रीवास्तव के आवास पर विचार गोष्ठी आयोजित किया। इसमें लोगों ने देश की आजादी की रक्षा करने एवं सार्वजनिक जीवन में नैतिकता और ईमानदारी से काम करने का संकल्प लिया। महासभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह महान समाजवादी होने के साथ साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तानाशाही के खिलाफ संपूर्ण क्रांति का आह्वान किया। क्रांति की तपिश इतनी अधिक थी कि केन्द्र में कांग्रेस सरकार...