जामताड़ा, जनवरी 14 -- धूमधाम से मनी मकर संक्रांति शीला नदी में लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी कुंडहित, प्रतिनिधि। बुधवार को क्षेत्र में लोगों ने मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम से मनाया। बादलों से ढके आसमान, कोहरे और ठंड के सितम के बाबजूद लोगों ने अहले सुबह से ही सिद्धेश्वरी उर्फ शीला नदी के अलावे निकटवर्ती जलाशयों में आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया। दोपहर तक शीला नदी के अलावे विभिन्न जलाशयो में स्नान करने वालों की चहल-पहल देखने को मिली। मकर संक्रांति के दिन लोगों ने दही, चुड़ा, तिलकुट, पीठा के साथ ही विशेष तौर पर खिचड़ी का आनंद उठाया। इस दिन लोग दान करना शुभ मानते हैं बहुत सारे लोगों ने दान देकर मकर संक्रांति की परंपरा पुरी की। मकर संक्रांति के दिन कुंडहित के सिंह वाहिनी मंदिर सहित प्रखंड क्षेत्र के तमाम मंदिरों में लोगों की भीड़ उमड़ दे...