भागलपुर, अगस्त 8 -- गुरुवार को बिहपुर के रेलवे इंजीनियरिंग दुर्गा स्थान मैदान पर नवगछिया बॉल बैडमिंटन संघ का 14वीं स्थापना वर्षगांठ खिलाड़ियों और खेल संघ के पदाधिकारियों ने धूमधाम से मनाया। राज्य प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार ने खिलाड़ियों के साथ केक भी काटा। जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने नवगछिया संघ के बीते 14 वर्ष की उपलब्धियों के बारे में बताया। सचिव ने कहा कि संघ द्वारा न सिर्फ अच्छे खिलाड़ी बिहार राज्य टीम को दिया, बल्कि खिलाड़ियों को सामाजिक जिम्मेदारियों की भी सीख दी गई। वर्षगांठ समारोह के अवसर पर अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार, अंकित कुमार शर्मा के अलावा कई राष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...