जमुई, जुलाई 30 -- झाझा । निज प्रतिनिधि पूरे प्रखंड भर में मंगलवार को नागपंचमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया । शुभ संयोग में शिव मंदिरों में शिव के साथ ही नाग देवता की भी पूजा की गई। सुबह से ही मंदिरों में शिवभक्तों का पहुंचा शुरू हो गया। लोगों ने कालसर्प दोष से मुक्ति के लिए विभिन्न मंदिरों, नदी व तालाबों के पास पूजा-अर्चना कराई। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पूजा-अर्चना हुई। नागपंचमी के अवसर पर घर में सुख संपन्नता व समृद्धि के लिए सुबह परम्परागत परिधानों में सजी धजी महिलाओं और लड़कियों ने शिवमंदिर पहुंच पूजा अर्चना की। सुबह से कई घरों के बाहर गोबर से नाग देव का चिन्ह बनाकर उसकी पूजा की। महिलाओं ने नागदेव की कथा भी सुन। जिन लोगों की जन्मकुंडली में कालसर्प दोष है, उन्होंने दोष से निवारण के लिए खास पूजा की। शिवालय और नदियों के तट पर पूजन-अर्चन ...