मेरठ, अक्टूबर 22 -- दीपावली का त्योहार सोमवार को शहर व देहात क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया। सुबह से ही घरों को सजाने का दौर शुरू हुआ, वह दिनभर चलता रहा। वहीं, बाजारों में खूब चहल-पहल रही। कुछ बाजारों में तो दिन में ही जाम के हालात बन गए। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर व्यवस्था को संभाला। शाम के समय दुकानों, प्रतिष्ठानों से लेकर घरों में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा की गई। दीपावली पर आबूलेन, सदर, सेंट्रल मार्केट, जागृति विहार, फूलबाग आदि बाजारों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। सोमवार सुबह से शुरू हुई खरीदारी दिनभर चलती रही। लोगों ने पूजा के सामान को जहां ऑनलाइन आर्डर किया, वहीं बाजारों से भी खरीदारी की। गेंदे के फूल की छोटी माला 20 रुपये, गुलाब के फूल की माला 50 रुपये में बिकी। उधर, मां लक्ष्मी को प्रिय कमल के फूल भी प्रति पीस 50 से 70 रुपय...