गढ़वा, अगस्त 18 -- डंडई, प्रतिनिधि। प्रखंड के डंडई गांव में रविवार को जन्माष्टमी को लेकर मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में युवकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। मटका फोड़ कार्यक्रम को लेकर डंडई बाजार में ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ हो गई । उससे पहले प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में शनिवार रात धूमधाम के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन मनाया गया । श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर डंडई के श्री राम जानकी मंदिर में काफी चहल पहल रही । युवक-युवतियों में काफी उत्साह रहा। शनिवार को पूरे दिन निर्जला उपवास रख सभी दो-चार घंटे पहले ही मंदिर परिसर में पहुंचकर पूजा अर्चना करना शुरू कर दिया। भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव से संबंधित एक से बढ़कर एक गीत गाए। उनके जन्म के उपलक्ष्य में सोहर गीत भी गाए गए। उसके अल...