देवरिया, नवम्बर 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। श्री श्याम मित्र मंडल के तत्वधान में कसया रोड स्थित श्री श्याम मंदिर पर शनिवार की देर शाम 21वां श्री श्याम जन्मोत्सव व वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान श्री श्याम के भजनों पर देर रात तक श्रद्धालु झूमते रहे। कार्यक्रम में महिलाओं व पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वार्षिकोत्सव व जन्मोत्सव समारोह के अवसर पर श्री श्याम मंदिर को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिर में स्थापित खाटू श्याम जी का भव्य श्रृंगार किया गया है। इस दौरान भगवान को विविध प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। सम्पूर्ण मंदिर परिसर को फूलों, थर्माकोल की कलाकृतियों और गुब्बारों से सजाया गया है, श्री श्याम प्रभु के श्रृंगार के लिए कोलकाता एवं दिल्ली से फूलों का गजरा तथा मोर पंख का श्रृंगार मंगवा कर सजाया गया है। जिसमें सज...