अररिया, दिसम्बर 5 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि स्वर संगीतालय विराटनगर अपना 31 वा वार्षिकोत्सव विराटनगर के हाटखोला स्थित आरोहण गुरुकुल में धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वर संगीतालय के अध्यक्ष कुशेश्वर राई ने की। इस मौके पर स्वर सम्राट गोपाल नारायण का 35 वां पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शास्त्रीय संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का उद्घाटन कोशी प्रदेश प्रमुख (राज्यपाल ) परशुराम खापुंग ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि बेनी गोपाल मूंदड़ा सहित सैकड़ों प्रबुद्धजन मौजूद थे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए करीब आधा दर्जन लोगों को सम्मानित भी किया गया। स्वागत मंतव्य संस्था के सचिव महिमा शर्मा और संचालन वरिष्ठ साहित्यक...