गढ़वा, मई 5 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। चिनिया रोड स्थित श्री साईं पब्लिक स्कूल का 13वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर डॉक्टर उमेश सहाय, प्रोफेसर सलव्रत चौधरी, अमरेंद्र सिन्हा, स्कूल के निदेशक इंजीनियर राज नारायण चौबे ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने मनमोहक गीत नृत्य प्रस्तुत किया। उस दौरान बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्रोफेसर उमेश ने कहा कि विद्यालय छात्रों में व्यक्तित्व का निर्माण करता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम होने से बच्चों का विभिन्न तरह की प्रतिभा खुलकर बाहर आते हैं। स्कूल के निदेशक इंजीनियर राज ने कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता है। विद्यालय से पढ़कर कई बच्चे विभिन्न प...