सोनभद्र, सितम्बर 21 -- म्योरपुर। सर्वेश्वरी समूह का 65वां स्थापना दिवस रविवार को स्थानीय शाखा सर्वेश्वरी आश्रम भलूही में उत्साहपूर्वक मनाया गया। विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 5:30 बजे प्रभात फेरी के साथ हुई, जिसमें दो व चार पहिया वाहनों के माध्यम से कस्बे का भ्रमण किया गया। इसके पश्चात ध्वज पूजन, गुरु पूजन, सदग्रंथ सफल योनि का पाठ और एक लघु विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपराह्न में सामूहिक प्रसाद वितरण के बाद शहीद स्थल पर दीप दान, धार्मिक स्थलों पर झाड़ू वितरण और जरूरतमंदों के बीच फल वितरण जैसे सामाजिक कार्य किए गये। सर्वेश्वरी समूह के इस आयोजन में सभी सदस्यों और स्थानीय लोगों से सक्रिय भागीदारी निभाई । श्रद्धालुओं ने बाबा अवधूत राम के विचारों को समझा करते हुये छुआछूत और ऊंच-नीच के ख...