सिमडेगा, अगस्त 5 -- बानो, प्रतिनिधि। संत वियन्नी उवि लचरागढ़ में संत जोन मेरी वियन्नी पर्व सह विद्यालय दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पल्ली पुरोहित सह डीन फादर राजेश केरकेट्टा व विशिष्ट अतिथि के रूप में मोंटफोर्ट स्कूल के ब्रदर जेवियर टेटे, मुखिया जिरेन मड़की, समाजसेवी क्लेमेंट टेटे, पूर्व मुखिया जेराल्ड एक्का उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर संत वियन्नी उवि और आरसी बालक मवि के छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इससे पूर्व लचरागढ़ चर्च में विशेष मिस्सा पूजा हुई। जहां फादर राजेश केरकेट्टा ने मिस्सा अनुष्ठान संपन्न कराया। मौके पर मंच संचालन शिक्षक मंगल साहू और धन्यवाद ज्ञापन सुबल टेटे ने किया। मौके पर सिस्टर सुषमा तिग्गा, सिस्टर रेशमा डुंगडुंग, फाद...