सिद्धार्थ, जनवरी 24 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के सेमरी गांव में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाने के साथ ही मित्र संघ का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी व भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान सहित अन्य लोग शामिल हुए। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व मित्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सहभोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि क्रांतिकारियों के सिरमौर के रूप में नेताजी ने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। नेताजी ने देश में रहते हुए, देश के बाहर रहकर जो योगदान दिया, वह अविस्मरणीय है। पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री व मित्र...