लोहरदगा, फरवरी 18 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शुक्र बाजार स्थित श्री सिद्ध विनायक हनुमान मंदिर श्री विश्वकर्मा मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव सोमवार को भक्तिभाव से संपन्न हुआ। मौके पर पुजारी उत्तम शास्त्री, हरिहर शास्त्री व सूरज शास्त्री ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। यजमान के रूप में मनोहर गुप्ता सपत्नीक उपस्थित थे। धार्मिक अनुष्ठान से पूर्व सीठियो कोयल नदी से कलश में जल भरा कर मंदिर परिसर में लाया गया। जिसके बाद पुजारियों द्वारा पूरे विधि विधान से भक्तिपूर्ण माहौल में पूजा सम्पन्न कराया गया। मंत्रोच्चारण और जयकारा से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। पूजन के बाद दोपहर में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। शाम में महाआरती हुई। साथ ही मंदिर परिसर में कीर्तन का आयोजन किया ग...