हरदोई, नवम्बर 5 -- हरदोई। शहर के रेलवेगंज नई बस्ती स्थित गुरुद्वारा में बुधवार को श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही संगतों का तांता लगा रहा। गुरुद्वारा परिसर को आकर्षक फूलों और रोशनी से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने गुरबाणी कीर्तन सुनकर नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। डीएम अनुनय झा और एसपी अशोक कुमार मीणा ने गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेका और गुरु के उपदेशों पर चलने का संकल्प लिया। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने संगत के साथ बैठकर लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति की ओर से बताया गया कि प्रकाशोत्सव के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और सैकड़ों की संगत ने गुरु का लंगर छका। दिनभर सेवा और भक्ति का माहौल बना रहा। गुरु के उपदेशों समानता, प्रेम ...