पटना, मई 12 -- राजधानी के गायघाट स्थित प्राचीन श्री चैतन्य मंदिर में सोमवार को श्री राधा रमण लाल जु का प्रकटोत्सव मनाया गया। मौके पर प्राचीन श्री रूप गोस्वामी अभिषेक पद्धति से श्री राधा रमण लाल जु का शहद, पंचामृत इत्यादि से महाअभिषेक और महाआरती हुई। राज भोग लगाया गया। उन्हें नए वस्त्र आभूषणों से सुसज्जित किया गया। श्री चैतन्य मंदिर के सेवायत और व्यवस्थापक सदानंद गोस्वामी ने बताया कि यहां वृंदावन की प्रतिकृति श्री राधारमण लाल जु सन 1787 से सेवित है। जिनकी सेवा गोपालभट्ट गोस्वामी के शिष्य परंपरा में उन्हीं के आनुगत्य में होती है। बुद्ध पूर्णिमा के दिन वृंदावन में गोपालभट्ट गोस्वामी की ओर से पूजित 12 शालीग्राम श्री राधारमण के विग्रह में परिवर्तित हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...