मऊ, अगस्त 22 -- मऊ, संवाददाता। नगर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार की देर शाम भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के उपरांत छठिहार मनाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर पूजन-अर्चन के साथ ही भण्डारे का आयोजन किया गया। साथ ही भक्ति जागरण और मटका फोड़ कार्यक्रमों की धूम रही। महिलाओं ने शंख ध्वनि के बीच गोकुल में बजत है बधैया, नंद के घर जन्मे कन्हैया... आदि सोहर गीत गाए। नगर सहित घोसी, मोहम्मदाबाद गोहना, मधुबन, दोहरीघाट, चिरैयाकोट सहित विभिन्न इलाकों में भगवान श्रीकृष्ण के छठिहार पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व भण्डारे का आयोजन किया गया था। इस दौरान शहर समेत ग्रामीण अंचलों में लोगों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं, शहर के मठिया टोला और लारी रोड पर संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों ने राधा-कृष्ण, शिव पार्वती, भोले न...