धनबाद, जनवरी 13 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया बनियाहीर स्थित विवेकानंद विद्यालय में सोमवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि सह शिक्षा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद अग्रवाल ने स्वामी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। छात्र-छात्राओं ने गणेश वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत की। पंजाबी, राजस्थानी, गुजराती, बंगाली, लोकनृत्य प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर डीपीएस हीरक ब्रांच के अध्यक्ष सुभाष डोकानिया, सचिव आलोक चौधरी, विद्यालय सचिव मुकेश सोमानी, कोषाध्यक्ष गोविन्द गुटगुटिया, सज्जन खरकिया, प्राचार्या माधुरी गांगुली, नेहा सिंह, गंगा कुमारी, वैभवी कुमारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...