पटना, अगस्त 27 -- नंदकिशोर यादव फैंस एसोसिएशन की और से मंगल तालाब स्थित शहीद घसीटा ऑडिटोराम में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष सह पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव का जन्मदिन समारोह आयोजित किया गया। मौके पर विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। मौके पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटनासिटी के लोग मेरे परिवार के अभिन्न अंग है। इस क्षेत्र का विकास मेरा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना साहिब के विकास के लिए 341.43 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न योजनाओं का कार्यारंभ का तोहफा दिया है। कार्यक्रम में महापौर सीता साहू, किसान आयोग के अध्यक्ष रुपनारायण मेहता, रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष गोविंद कानोड़िया, पटना सिटी अधिवक्ता संघ की ओर से नवीन सिन्हा, संजय सिन्हा, पटना सिटी व्यापार संघ की ओर से राजकुमार तिवारी, सुभाष झुनझु...