बक्सर, नवम्बर 8 -- आस्था दुबौली गांव में शनिवार को विद्यापति बाबा का मना वार्षिकोत्सव अखंड हरिनाम संकीर्तन से गांव का वातावरण हुआ गुंजायमान फोटो संख्या- 21, कैप्सन- शनिवार को सिमरी में विद्यापति बाबा के पूजा संपन्न होने के बाद हवन करते लोग। सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के दुबौली गांव में शनिवार को विद्यापति बाबा यानी, गुरूदेव टेकन बाबा का वार्षिकोत्सव भक्तिमय माहौल में धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार से ही 24 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन चल रहा है। इससे स्थानीय गांव सहित आस-पास के वातावरण में भक्तिरस की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है। बिहार एवं उत्तर प्रदेश की चर्चित कीर्तन मंडलियों की धुन हरे राम-हरे कृष्ण से श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए हैं। बता दें कि यह पूजा प्रत्येक साल कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर 05 न...