गाजीपुर, अप्रैल 26 -- खानपुर। क्षेत्र के बहुरा गांव में राम जानकी मंदिर वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान गांव में कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाल कर अखंड संकीर्तन और विविध धार्मिक आयोजनों के बाद भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बहुरा गांव में स्थापित राम जानकी मंदिर का प्रति वर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाता है। मंदिर के इस वार्षिकोत्सव में तीर्थक्षेत्र के संतजन और बड़ी तादाद में आस पास के ग्रामीण शिरकत करते हैं। वार्षिकोत्सव में अखंड रामनाम संकीर्तन, सुंदरकाण्ड पाठ के बाद भजनों की बयार बही। इस मौके पर मंदिर के पुजारी राम प्रवेश, संतोष यादव मधुर, सतीश, गुलाब, नन्हे,अनिल,कपिल, आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...