जमशेदपुर, जुलाई 6 -- जमशेदपुर। राष्ट्रीय जनता दल, पूर्वी सिंहभूम की ओर से पार्टी का स्थापना दिवस साकची टैंक रोड स्थित नैना नेहा पैलेस में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शंभू नाथ चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि आरजेडी गरीबों, पिछड़ों और मजदूरों की आवाज है तथा पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की विचारधारा पर चलती है। चौधरी ने तीन प्रमुख मांगें रखीं। इनमें मानगो ओवरब्रिज के नीचे हटाए गए दुकानदारों को स्थायी दुकान आवंटन, रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को रियायत बहाल करने और मानगो नगर निगम में मेयर सीट को ओबीसी के लिए आरक्षित करने की मांग शामिल हैं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार की जीत का संकल्प भी दोहराया। कार्यक्रम में जनार्दन प्रसाद यादव, कमलदेव सिंह, योगेंद्र यादव, अर्जुन यादव, अस्मिता कर्मका...