सोनभद्र, अप्रैल 25 -- सोनभद्र, संवाददाता। चतरा ब्लाक के विजयगढ़ दुर्ग स्थित हजरत मीरान शाह बाबा का सालाना उर्स बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। हजारों की संख्या में पहुंचे जायरीनों ने बाबा की मजार पर चादरपोशी की और फातिहा पढ़ी। बुधवार को आयोजित मीरान शाह बाबा के सालाना उर्स पर सोनभद्र के साथ ही मिर्जापुर, वाराणसी, मध्य प्रदेश के सिंगरौली आदि जिलों से जायरीन पहुंचे थे। प्रतिवर्ष लगने वाले इस उर्स मेले में जायरीनों की भारी भीड़ बाबा के दरबार में पहुंचती है। बुधवार की शाम चादर-गागर निकाला गया। इसके बाद बाबा की मजार पर चादरपोशी की गई। वहीं वहां पहुंचे जायरीनों ने भी बाबा की मजार पर चादरपोशी कर फातिहा पढ़ी। वहीं उर्स इंतजामिया कमेटी के सदर हिदायत उल्ला खां ने बताया कि उर्स मेले को लेकर जायरीनों की सुविधा के लिए पेयजल से लेकर प्रकाश तक की व्यवस्था की...