बलिया, अप्रैल 30 -- बलिया। ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ की ओर से अक्षय तृतीया पर बुधवार को श्रीराम-जानकी मंदिर छोड़हर में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शुभारंभ संजय उपाध्याय की देख-रेख में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन व सुन्दरकांड के पाठ से हुआ। इस दौरान बीएसएस के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र ने भगवान परशुराम के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान परशुराम ने धर्म के रक्षा के लिए एक सन्यासी होते हुए भी शस्त्र को अपने हाथों में उठाया और पृथ्वी से धर्म के विरुद्ध चलने वालों को समाप्त किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक भगवान पाठक, ईश्वर दयाल मिश्र,नागेन्द्र पाण्डेय,अरूण चौबे,अजीत चौबे सहित जिले के 51 ब्राह्मणों को परशुराम रत्न के रूप में स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर तथा संगठन के 101 पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र एवं अं...