हजारीबाग, मार्च 9 -- हजारीबाग। रविवार को स्थानीय प्रॉवेस बैंक्वेट हॉल सह रेसॉर्ट में ब्रह्मर्षि समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत तीन सौ लोग उपस्थित थे। यह कार्यक्रम गीत संगीत से सजा था। लोग एक दूसरे से आपस में गले मिलकर तथा गुलाल लगाकर फागुआ का आनंद ले रहे थे। राजेश ठाकुर ने ब्रह्मर्षि समाज को संबोधित किया। लोकगायिका मनिताश्री ने एक से एक गीत गाकर महफिल में समां बांध दिया। मुक्त आकाश में आयोजित होली मिलन समारोह में सभी बह्मर्षि आनंद से झूम रहे थे। सक्रिय सदस्य हरिनंदन सिंह ने कहा की हमलोग हर वर्ष श्रीबाबू जयंति,परशुराम जयंति,सहजानंद सरस्वती जयंति एंव होली मिलन आयोजित करते हैं। इसके अलावा समाज के लोगों का समय समय पर सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन होता है। इस मौके पर कन्हैया श...