बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला स्थापना दिवस पर 2 अक्टूबर को कई कार्यक्रम हुए। श्रीकृष्ण इंडोर स्टेडियम में पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता हुई। इसमें विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेविकाओं और जीविका दीदियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की प्रचार सामग्री एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। साथ ही, प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लोगो से युक्त कॉफी मग भी भेंट किए गए। इस अवसर पर सिमरिया धाम, सिमरिया गोलम्बर, बीहट दुर्गा मंदिर, तथा ज़ीरो माइल पर हाई मास्ट फ्लैग का अधिष्ठापन किया गया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन की ओर से सृजनोत्सव चित्रकला एवं मूर्ति कला प्रदर्शनी का आयोजन 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अटल भवन गांधी स्टेडियम में किया गया था...