सिमडेगा, नवम्बर 15 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड के लचरागढ़ स्थित कलकत्ता चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में बाल दिवस सह सिल्वर जुबली समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उदघाटन समाजसेवी राजेश अग्रवाल, कलेश्वर नायक, विद्यालय के प्रिंसिपल शिव शंकर बेरा ने माता सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बच्चों को बाल दिवस एवं झारखंड स्थापना दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम मे शिक्षक जयप्रकाश सिंह, प्रभारी गोविंद सिंह, शिक्षक मनोज कुमार, बालचंद महतो आदि उपस्थित थे। मौके पर एचएम ने कहा कि कलकत्ता चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल बच्चों की शिक्षा के लिए मजबूत नींव तैयार कर रहा है। मौके पर बच्चों ने आकर्षक नृत्य,नाटक,हास्य प्रस्तुति,रीमिक्स डांस और गीत-संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...