जौनपुर, दिसम्बर 26 -- जौनपुर, संवाददाता। नगर क्षेत्र में गुरुवार को क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। सेंट पैट्रिक्स, सेंट जॉन्स स्कूल सहित विभिन्न चर्चों और संस्थानों में विशेष आयोजन हुए, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। सुबह से ही चर्चों तथा कार्यक्रम स्थलों को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों व क्रिसमस ट्री से आकर्षक रूप से सजाया गया था। इस मौके पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभाओं की अगुवाई पादरियों ने की। उन्होंने प्रभु यीशु मसीह के जीवन, उपदेशों और मानवता के लिए दिए गए संदेशों पर प्रकाश डालते हुए प्रेम, त्याग, करुणा और सेवा को जीवन में उतारने का आह्वान किया। चर्च परिसर क्रिसमस कैरोल से देर तक गूंजता रहा। बच्चों में भी उत्साह देखने को मिला। कई बच्चे सांता क्लॉज की वेशभूषा में कार्यक्रम में शामिल हुए और स...